तलवारबाजी में कांगड़ा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:37 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): 17वीं राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। उपमंडल अम्ब के मैड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के समापन पर डीएवी स्कूल अम्बोटा के प्रिंसीपल नमित शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफियां व मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए 160 प्रतिभागियों ने अलग-अलग इवैंट्स में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में ओवरऑल ट्रॉफी पर कांगड़ा ने कब्जा जमाया, जबकि दोनों वर्गों में दूसरे स्थान पर ऊना रहा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शादी गोस्वामी ने नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सीईओ एसके पराशर, प्रदेश तलवारबाजी संघ के महासचिव डा. सुनील दत्त शर्मा, पीएस ग्रुप के चेयरमैन प्यारा सिंह, महासचिव रोहित शर्मा, तलवारबाजी संघ कांगड़ा के प्रधान हर्षदीप, तलवारबाजी संघ शिमला के प्रधान विवेक शर्मा, तलवारबाजी संघ हमीरपुर के प्रधान संदीप पराशर, तलवारबाजी संघ चम्बा के प्रधान अशोक कुमार, कैप्टन गिरधारी लाल, मनमोहन सिंह, सदस्य जोनल कमेटी खेलो इंडिया दीपक शर्मा, कोच मुनीश कुमार, अवजेश कुमार, संघ के जिला ऊना के प्रधान अतुल ठाकुर, कांगड़ा से संघ के सचिव एसके राजपूत, डीपीई अम्बोटा अजय कुमार, सुशील कुमार, सुरेन्द्र कुमार व मीडिया को-ऑर्डीनेटर एचपीएफए दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।