Kangra: झोंपड़ी में मृत मिला अज्ञात व्यक्ति
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 10:31 AM (IST)
कांगड़ा, (कालड़ा): वीरवार देर शाम कच्छयारी गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि एक बाबा जो कुछ समय से झोंपड़ी बनाकर रह रहा था, अपनी झोंपड़ी में मृत अवस्था में है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा भेजा।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 65-70 साल लग रही है और अभी तक उसका कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाने का प्रयास करेगी कि वह कहां का रहने वाला है। मृतक का पोस्टमार्टम टांडा में कराया जाएगा।