सट्टेबाजी के मामले में कांगड़ा पुलिस ने मुंबई में जांचे बैंक खाते, फ्रीज किए 4 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:35 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): सदर पुलिस थाना धर्मशाला में जून माह के दौरान सट्टेबाजी के पैसे का लेन-देन करने को गलत तरीके से लोगों के बैंक खाते खोलने के मामले में कांगड़ा पुलिस की जांच मुंबई तक पहुंच गई है। हाल ही में कांगड़ा पुलिस की टीम ने मामले के संबंध में मुंबई में बैंक खातों की जांच कर 4 करोड़ रुपए फ्रीज किए हैं। इसके चलते अभी तक इस मामले में पुलिस 94 करोड़ रुपए फ्रीज कर चुकी है। जांच में कुछ कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी भी जांच की जा रही है।
ईडी से मामले की जांच करवाने के लिए सरकार को लिखा पत्र
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गत दिनों पुलिस टीम मुंबई गई थी जहां कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है लेकिन 4 करोड़ रुपए जोकि सट्टेबाजी से जुटाए थे, उन्हें फ्रीज किया है। इस मामले के अंतर्राष्ट्रीय संबंध होने के चलते ही पुलिस ने सरकार को मामले की जांच केंद्रीय जांच एजैंसी (ईडी) से करवाने को लिखा है। जब तक किसी जांच एजैंसी को यह केस नहीं सौंपा जाता तब तक पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करती रहेगी।
चम्बा के युवक की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
जून माह में धर्मशाला में रह रहे चम्बा के चुराह के एक युवक ने सदर पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके एक परिचित युवक ने उसके नाम का बैंक खाता खुलवाया था। उसको बिना कोई जानकारी दिए उसके खाते से 2 महीनों में ही 65 लाख रुपए का लेन-देन कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बैजनाथ-पपरोला के 2 युवकों को पकड़ा था। मामले की जांच के दौरान पुलिस अभी तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया कि सट्टेबाजी के पैसों का लेन-देन करने वाले इस गिरोह के तार भारत से बाहर दुबई, कंबोडिया और दक्षिण अफ्रीका तक जुड़े हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here