Himachal Weather: 31 दिसम्बर को 'बर्फ की चादर' में लिपटेगा हिमाचल! देखिए मौसम विभाग का नया अपडेट
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 07:25 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में स्थानीय लोगों, किसानों, बागवानों और पर्यटकों के लिए बर्फबारी का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 30 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 30 दिसम्बर को चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिमपात देखने को मिल सकता है।
2 जनवरी तक रहेगा असर, कोहरे का यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम में हलचल रहेगी, लेकिन 3 जनवरी से मौसम फिर से साफ और शुष्क हो जाएगा। इस दौरान बिलासपुर में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कोहरे को लेकर 'यैलो अलर्ट' जारी किया गया है। बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आने और ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है।
सीजन में पहली बार कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
इस वर्ष अब तक प्रदेश में कोल्ड वेव का कोई अलर्ट नहीं था क्योंकि तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे थे, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण स्थिति बदलने वाली है। मौसम विभाग ने 31 दिसम्बर और 1 जनवरी के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में शीत दिवस रहने की संभावना जताते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है।
शिमला में दिसम्बर में बर्फबारी का सूखा, टूटेगा ड्राई स्पैल
राज्य में नववर्ष के आसपास लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल (सूखा) टूटने की उम्मीद जगी है। पर्यटक और स्थानीय लोग शिमला, कुफरी और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर सीजन की पहली बर्फबारी की आस लगाए बैठे हैं। गौरतलब है कि शिमला में यह लगातार चौथा साल है जब दिसम्बर महीने में बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन अब सिस्टम सक्रिय होने से राहत मिलने की उम्मीद है।
माइनस में पहुंचा पारा, पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन
राज्य में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आलम यह है कि कई मैदानी और निचले इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं। रविवार को लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4 डिग्री और ताबो में माइनस 5.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अन्य प्रमुख स्थानों शिमला में 9, कुफरी में 6.8, मनाली में 3.5, सुंदरनगर में 2.8, भुंतर में 1.8, सोलन में 2.2, मंडी में 3.9, ऊना में 4.4 और कल्पा में तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया गया।

