कांगड़ा निवासियों के लिए जरूरी सूचना! इन क्षेत्रों में कल बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:27 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, सहायक अभियंता संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि विद्युत उपकेंद्र 33/11 के. वी. सब स्टेशन सिद्धपुर में आने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दृष्टिगत बिजली की लाइनों व विद्युत उपकरणों के जरूरी रखरखाव के लिए 17 नवम्बर 2025 को सुबह 9.30 से सायं कार्य समाप्ति तक कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिंद्रा, दाडनू, चोहला, रक्कड़, खनियारा, बन्नी बनोरड्डू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खरोता, धलूं, तगरोटी, रमेढ़, टंग, स्लेट गोदाम, गयातो मोनैस्टरी, चतेहर, थेरु, जलोह, तंगरोटी, उथड़ा ग्रां, टंग बाजार, बलेहड़, नरवाना, कस्बा, खिडकु, सालिग, कंड कारडियाणा, टिकरी, बगिआड़ा, जूल, तिरंगा, मछहां, अन्दराड़, दाड़ी, बड़ोल, लोअर बड़ोल, लोअर दाड़ी, धौलाधार कालोनी, शीला चौक, शीला, पासू, भटेहड़, कनेड, लोअर सुक्कड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।

