Kangra: मैडीकल कालेज टांडा में चम्बा के 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:11 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): चम्बा जिले के सिहुंता थाना के अंतर्गत एक बुजुर्ग की टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व यह व्यक्ति खेतों में काम कर रहा था। ट्रैक्टर खड़ा करके सोम राणा (60) निवासी सिहुंता ट्रैक्टर के पास खड़ा था कि अचानक जमीन धंसी और ट्रैक्टर पलट कर उसकी टांग पर आ गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर किया गया। उसके खून का इतना रिसाव हो चुका था कि उसकी एक टांग को टांडा में काटना पड़ा। शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News