Kangra: नगरोटा बगवां में 20 पेयजल और 6 सिंचाई योजनाएं हुई प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 11:39 AM (IST)

कांगड़ा। दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र की विभिन्न खड्डों बाथू, बनेर, इक्कू और जोगल आदि में बारिश से बढ़े जलस्तर से इस उपमंडल में सक्रिय पेयजल की लगभग 20 योजनाएं, सिंचाई की छह योजनाओं सहित एक सीवरेज की योजना प्रभावित हुई है। इन योजनाओं के पाइप टूट जाने से कई स्थानों पर पेयजल सप्लाई में भी बाधा पहुंची है। जिसके कारण लोगों को भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम मनीष शर्मा और जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक ठाकुर ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं को सुचारू करने में विभाग जुट गया है।

यह भी पढ़ें- ऊना में बाढ़ से 5 प्रवासी मजदूरों की मौत, तीन शव बरामद

एसडीएम ने बताया कि रिड़ी कंडी, छुघेरा कंडी शयत तीन संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए, जिन्हें सुचारू किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग को लगभग एक करोड़ रुपये की अनुमानित क्षति उठानी पड़ी है। इसके अलावा विद्युत बोर्ड का एक ट्रांसफार्मर और चार पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे बोर्ड को 50 लाख रुपये के करीब नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News