Kangra: ठेकेदार ने प्रोजैक्ट मैनेजर से की मारपीट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:57 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): पुलिस थाना गग्गल में तकिया अवास पुत्र निशात अली निवासी मोहल्ला पकरपुरा डाकघर नोगावा शदात तहसील नोगावा शदात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि वह एक निजी स्कूल में प्रोजैक्ट मैनेजर है। पिछले कुछ समय से स्कूल में काम चला हुआ है। इसको करने के लिए एक ठेकेदार की जेसीबी को काम पर लगाया हुआ था।
पिछले 2-3 दिन से काम पर जब जेसीबी नहीं आई तो हमने किसी अन्य जेसीबी को काम पर लगा लिया। इस वजह से ठेकेदार ने जब मैं स्कूल की गाड़ी से जा रहा था तो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। गग्गल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मारपीट में घायल का उपचार डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में चल रहा है।