Sirmour: 10वीं की छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचते ही कमरे में लगाया फंदा, छोटी बहन रोती रही

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:08 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला स्कूल की 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने घर पर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार छात्रा गत मंगलवार की शाम छुट्टी के बाद घर पहुंची थी। अमूमन वह स्कूल से घर तक का सफर बस से तय करती थी, लेकिन घटना के दिन उसने 4 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता जोगिंद्र सिंह दिहाड़ी करने गए थे जबकि, मां पानी भर रही थी। इसी बीच छात्रा ने कमरे की छत से लगे कुंडे से अपनी स्कूल ड्रैस के दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसी कमरे में उसकी छोटी बहन भी सो रही थी।

मां जब पानी लेकर घर पहुंची तो कमरे से छोटी बेटी के रोने की आवाजें आईं। मां ने दरवाजा खोलना चाहा लेकिन बंद था। तब तक और सदस्य भी पहुंच चुके थे। इसके बाद कमरे के अंदर का मंजर देखते ही चीख पुकार मच गई। परिजनों ने छात्रा को तुरंत फंदे से उतारा लेकिन तब तक वह संसार को अलविदा कह चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज पहुंचाया। बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News