पुलिस स्टेशन की कुछ दूरी पर तस्करों ने काटे चंदन के पेड़

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 08:17 PM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालाजी में तस्करों ने रातोंरात चंदन के 2 पेड़ों पर अपना हाथ साफ  कर दिया। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि साथ लगते रिहायशी मकान होते हुए भी वह पेड़ों को काटकर यहां से उसकी लकड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए। तस्करों ने कुछेक चंदन की लकड़ी के हिस्से ही यहां छोड़े हैं। ताजा मामला ज्वालामुखी के नगर परिषद कार्यालय के सामने खाली पड़े प्लाट का है, जहां से रात को चंदन के 2 पेड़ तस्करों द्वारा काट लिए गए हैं ऐसा अंदेशा यहां रहने वाले स्थानीय लोग लगा रहे हैं। हालांकि कपिल शर्मा ने इसकी शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवा दी है।
PunjabKesari
प्लॉट उनके घर के साथ में ही है
थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कपिल शर्मा ने बताया कि उनके फूफा वी.के. शर्मा ने उन्हें चंदन के पेड़ों के काटे जाने की सूचना दी, जिनका घर उनके प्लॉट के साथ में ही है। उनका कहना है कि 2 बजे के करीब यहां क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी व शायद उस समय ही शातिर तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इधर, कपिल शर्मा का कहना है कि जब वह प्लॉट में गए तो वहां 2 चंदन के पेड़ कटे हुए मिले व यह स्थान पुलिस स्टेशन से महज थोड़ी ही दूरी पर है फिर भी तस्करों के हौसले इतने बुलन्द हैं। डी.एस.पी. योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News