बनेर खड्ड में बहा जलशक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता, तलाश जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 09:01 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा के दौलतपुर जलाड़ी में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दौलतपुर सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी निवासी सहौड़ा के बनेर खड्ड में बह जाने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि वह उठाऊ पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए मौके पर अन्य कर्मियों के साथ एक टैंक पर खड़े थे तथा अचानक से साथ बह रही बनेर खड्ड में गिर गए। सूचना मिलते ही निकटवर्ती क्षेत्र के गांववासी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कांगड़ा के विधायक पवन काजल, अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग, एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम, अधिशासी अभियंता शाहपुर अमित डोगरा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कनिष्ठ अभियंता राजेश को तलाशने के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ व दमकल विभाग को मौके पर बुलाया।
2 कर्मियों को पम्प हाऊस से किया रैस्क्यू
वहीं पम्प हाऊस में काम कर रहे 2 कर्मी उस समय फंस गए जब दोनों ओर से पहाड़ी नीचे गिर गई और निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा, साथ में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी गिरने की कगार पर था। प्रशासन ने पंप हाऊस में फंसे दोनों व्यक्तियों राकेश निवासी त्रिसुह व राज कुमार निवासी मरकेड़ को बाहर निकाला। कनिष्ठ अभियंता की तलाश देर रात तक जारी थी। अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि पंप हाऊस व साथ लगते तीनों टैंक जमीन में धंसने के कारण कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here