JOA IT पोस्ट कोड-817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 19024 अभ्यर्थी हुए पास
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 11:03 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 19,024 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का टाइपिंग स्किल टैस्ट 14 जुलाई से 18 सितम्बर तक हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। टाइपिंग स्किल टैस्ट सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 के 1867 पद विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में नियमित व अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 21 मार्च, 2021 को लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा में 1,07,878 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जबकि 1,02,114 अनुपस्थित रहे थे। लिखित परीक्षा में शामिल 1,07,878 में से 19,024 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वैबसाइट पर देखा जा सकता है। सचिव ने बताया कि रिजल्ट कोर्ट में चले केस सीडब्ल्यूपी संख्या 2246/2019 के अंतिम फैसले के अधीन रहेगा।