सुंदरनगर के जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली एक्रीडेशन
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 10:43 PM (IST)

एनबीए की टीम ने 26 से 28 मई तक किया था कॉलेज का दौरा
सुंदरनगर (सोनी): नैशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन ने सुंदरनगर के जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनजीईसी) को एक्रीडेशन प्रदान की है। जेएनजीईसी के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो एसपी गुलेरिया के अनुसार जेएनजीईसी ने बीटैक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टैक्सटाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के सभी 4 विषयों में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) की मान्यता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि एनबीए की टीम ने 26 से 28 मई को जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर का दौरा किया और इन्फ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक और संस्थागत रिकॉर्ड, संकाय अनुसंधान प्रकाशन, मशीनरी और उपकरण तथा अन्य संस्थागत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे विभिन्न मापदंडों की जांच की। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, मशीनरी और उपकरण प्रदान करने और इंजीनियरिंग विषयों में उत्कृष्टता सुनिश्चित करने पर गुणवत्ता मानक के आधार पर हमारे संस्थान को यह मान्यता दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन ने इस उपलब्धि के लिए सुंदरनगर के जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज और तकनीकी शिक्षा विभाग को बधाई दी है। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि एनबीए की इस मान्यता से सुंदरनगर के जेएनजीईसी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त होगी तथा इससे विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में छात्रों के प्लेसमैंट को बढ़ाने में भी मदद होगी। जेएनजीईसी के निदेशक व प्राचार्य प्रो. एसपी गुलेरिया तथा एनबीए समन्वयक प्रो. राजीव खंडूजा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जेएनजीईसी सुंदरनगर के पूरे संकाय और कर्मचारियों को बधाई दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here