4 युवकों को लकड़ी की तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 11:11 PM (IST)

झाकड़ी: उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत सरपारा में 4 युवकों को लकड़ी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। इसमें एक युवक की पहचान हरियाणा निवासी के रूप में और 3 युवकों की पहचान नेपाली युवकों के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वन रक्षक फांचा विजय नेगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गाड़ी (नं. एचआर 37 ई 7988) की तलाशी के दौरान 5,37,603 रुपए का अवैध तस्करी का सामना बरामद किया है। युवकों की पहचान टैक्सी चालक अतुल कुमार गांव रामपुरा तहसील अम्बाला के रूप में हुई है। इसके अन्य युवकों की पहचान नेपाल मूल पेमा दोरजे, तामंग, अनूप साई, पेमा यंगथल के रूप में हुई है। इन युवकों के पास से अवैध लकड़ी से भरी 9 बोरियां, 3 पिट्ठू बैग, 3 कट्टे, 3 पावर कटर की मशीनें बरामद की हैं। इनमें मेपल वृक्ष की लकड़ी डाली हुई थी। इस लकड़ी की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। डी.एस.पी. रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News