युगांडा में अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा चम्बा का युवक
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 05:35 PM (IST)
चम्बा (काकू): जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी अमन शर्मा का चयन अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब वह युगांडा पूर्वी अफ्रीका में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता 1 से 7 जुलाई तक युगांडा की राजधानी कंपाला में होगी। यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। चम्बा पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक अजय शर्मा ने बताया कि अमन के चयन से जिला चम्बा समेत पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। अमन ठाकुर चम्बा की लुड्डू पंचायत रूनेगा गांव के निवासी है। उनके पिता शिमला में इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज में कार्यरत है। अमन जब 18 वर्ष का था तब खेलते-खेलते गिर गया था। इस कारण उसके पैर में गहरी चोटें आ गईं और पीजीआई में मेजर ऑप्रेशन करना पड़ा।
2 साल बैड रैस्ट के बाद अमन ने दोबारा से बैडमिंटन खेलना शुरू किया और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार है। अमन मौजूदा समय में संजौली कॉलेज में एमए कर रहा है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कम्पलैक्स शिमला में कोच सनी पापटा की देखरेख में बैडमिंटन सीखते हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच सनी पापटा और प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक अजय शर्मा व महासचिव ललित ठाकुर आदि को दिया है। उनके मार्गदर्शन से आज वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जा रहे हैं। अमन ने बताया कि उनको यहां तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्षों का सामना करना पड़ा और उनका सपना देश के लिए मेडल लाकर जिला चम्बा सहित प्रदेश देश का नाम रोशन करना है।