मण्ड में अवैध खनन कर माल ले जाते हुए 4 ट्रैक्टर पकड़े

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 01:31 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): क्षेत्र में लोग अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे तो वहीं खनन विभाग भी निरंतर कार्रवाई जारी रखे हुए है। माइनिंग फ्लाइंग गार्ड सन्नी जसवाल ने सुबह 4 बजे ही अवैध खनन कर माल ले जाने वालों पर धावा बोला व अवैध खनन करते हुए 4 ट्रैक्टर चालकों को काबू किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र में ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध खनन कर माल पंजाब भिजवाया जा रहा है, जिस पर माइनिंग फ्लाइंग गार्ड सन्नी जसवाल को दबिश देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्रवाई के दौरान 4 ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा व खनन संबंधी दस्तावेज़ पेश करने के लिए कहा गया, मौका पर ऐसा कोई दस्तावेज़ पेश न कर पाए। जिन्हें मौके पर ही 5 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से कुल 20 हजार रुपए नकद जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News