स्वारघाट के करमाला में चाकू की नोक पर गहने व नकदी ले उड़े चोर

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 10:06 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): बिलासपुर जिले के उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव करमाला में चोरों ने चाकू की नोक पर एक महिला के घर से नकदी व सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जमना देवी ने बताया कि रात करीब 2 बजे जब वह अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी तो 2 युवक आए, जिनमें से एक युवक ने उसको चाकू दिखाकर चुप रहने को कहा। उसके बाद चोरों ने कमरे के भीतर रखा सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया तथा ट्रंक में रखी नकदी व सोने के गहनों को लेकर फरार हो गए। 
PunjabKesari

जमना देवी ने बताया कि ट्रंक में गहनों सहित लगभग 24000 रुपए की नकदी थी। अगली सुबह पाया गया कि ट्रंक घर से कुछ दूर पड़ा हुआ था, जिसमें से कीमती सामान गायब था। महिला द्वारा चोरी की वारदात की शिकायत पुलिस थाना स्वारघाट में कर दी गई है। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि जमना देवी के पति तथा पुत्र की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है, जिस कारण जमना देवी अकेली ही घर पर जीवन निर्वाह कर रही है। पुलिस थाना प्रभारी स्वारघाट बलवीर सिंह ने बताया कि करमाला गांव से चोरी की वारदात की शिकायत आई थी, जिस पर मौके का मुआयना करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News