ठियोग में देवदार की लकड़ी से भरी जीप पकड़ी, चालक सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_12image_18_02_376198931woodjeep.jpg)
ठियोग (मनीष): पुलिस थाना ठियोग में अवैध रूप से पेड़ कटान का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंदर ठाकुर वन रक्षक शिली और कालंदी बीट वन मंडल ठियोग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया कि सोमवार को जब वे अन्य वन अधिकारियों के साथ रात्रि गश्त पर थे तो उन्होंने छैला-मोहरी रोड से ऊपर की ओर मातली नाला से पेड़ गिरने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने मातली-पालना लिंक रोड पर नाका लगा दिया। मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे अप्पर रोड से आ रहे एक पिकअप वाहन (एचपी 62-4056) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें चालक समेत 4 लोग बैठे थे। जब वाहन को चैक किया तो उसमें देवदार की लकड़ी पाई गई। लकड़ी के बारे चालक संदीप कुमार कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
ये लोग कालांदी बीट में देवदार के पेड़ों को अवैध रूप से काट रहे थे और लकड़ियों की चोरी कर रहे थे। इस दौरान मौके पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में संदीप पुत्र सीता राम बिल निवासी स्नाऊ डाकघर क्यार तह ठियोग, प्रकाश चंद पुत्र जय सिंह निवासी विल नियुडी डाकघर क्यार ठियोग, रमेश शर्मा पुत्र हेत राम निवासी गांव धानो डाकघर क्यार, ठियोग, सुरेश पुत्र भगत राम निवासी गांव वीरगढ़ डाकघर क्यार ठियोग शामिल हैं। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कटान मामले को लेकर 379, 34 आईपीसी और 33, 41, 42 फोरैस्ट एक्ट के तहत ठियोग थाना में मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here