सतरुंडी में बकरियों को बचाते खाई में गिरी जीप, तीन घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 05:10 PM (IST)

तीसा ( सुभानदीन): चम्बा-पांगी मार्ग पर सतरुंडी के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है। यहां पर उपचार उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर रात को एक जीप पांगी से तीसा आ रही थी। जीप में तीन लोग सवार थे। जब जीप सतरुंडी के पास पहुंची तो सड़क के बीच अचानक बकरियां आ गई। चालक द्वारा बकरियों को बचाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा गिरा। आसपास कुछ लोग वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सतरुंडी में मोबाईल सिग्नल और कोई आवास नहीं होने के कारण हादसे में घायल हुए लोगों को निकालने में बहुत दिक्कत आई। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर पैदल आधे रास्ते तक पहुंचाया। वहां वाहन मिलने के बाद घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया गया। डी.एस.पी. सलूणी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले