बंजार के ग्राहो में गहरी खाई में लुढ़की जेसीबी, चार की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 04:15 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : उपमण्डल बंजार की ग्राम पंचायत मोहनी के गांव ग्राहो के पास लगभग 300 फुट गहरी खाई में जेसीबी लुढ़कने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि जेसीबी पर साल लोग सवार थे, तीी जेसीबी खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 सहित बंजार पुलिस का दल घटना स्थल पहुंच गया था। खबर लिखे जाने तक तीन घायलों को घटनास्थल से मुख्य सड़क पर लाया गया है। घायलों को अस्पताल रवाना कर दिया गया था। वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। हादसे के बाद चारों और खून बिखर गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी सवारों के पत्थरों पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने कहा कि हादसा हुआ है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर मृतकों और घायलों को निकाला गया है.  पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

ये हुए घायल 

हादसे में पैनू राम पुत्र सैयदा राम गांव मसलेहड़ डा0 मोहनी तह0 बन्जार जिला कुल्लू  उम्र 51 वर्ष,  चमन लाल पुत्र धनी राम गांव शिल्ह डा0 व तह0 बन्जार जिला कुल्लू, तारा चन्द पुत्र डाबे राम गांव शिल्ह डा0 व तह0 बन्जार जिला कुल्लू घायल हुए हैं। 

इनकी हुई मौत 

प्यारदासी पत्नि स्व0 वेलू राम गांव फागुधार डा0 चेथर तह0 बन्जार जिला कुल्लू उम्र 55 साल, डाबे राम पुत्र बहादुर सिंह गांव घाट डा0 चेथर तह0 बन्जार जिला कुल्लू उम्र 55 साल, भीम सिंह पुत्र जेई राम गांव तान्दी तह0 बन्जार जिला कुल्लू उम्र 57 साल और  होम राज पुत्र वीणे राम की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शव 200 मीटर नीचे पहाड़ी में फंस गए थे, जिन्हें काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News