हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जेसी शर्मा होंगे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल सरकार की तरफ से रविवार देर रात उच्च स्तर पर भारी प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया। इसके तहत वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव लगाया गया है। उनके पास लोक निर्माण विभाग, आबकारी एवं काराधान तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। इसी तरह सेवानिवृति के बाद आईएएस अधिकारी डॉ. आरएन बत्ता को मुख्यमंत्री का सलाहकार लगाया गया है। वह मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव का दायित्व भी संभालेंगे।

प्रशासनिक स्तर पर 20 आईएएस अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं तथा कई अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। साथ ही राज्यपाल के सचिव भी तब्दील किए गए हैं। तबदील किए गए आईएएस अधिकारियों में एसीएस वन रामसुभग सिंह को विद्युत एवं उद्योग विभाग के साथ बिजली बोर्ड चेयरमैन का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। एसीएस निशा सिंह जो नई दिल्ली में एडवाइजर हैल्थ का जिम्मा देख रहीं थीं, उनके पास अब इस दायित्व के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के साथ प्रिटिंग व स्टेशनरी, पशु पालन व मत्स्य का जिम्मा सौंपा गया है।

एसीएस पशु पालन संजय गुप्ता को वन, एसीएस उद्योग मनोज कुमार को सलाहकार उद्योग (नई दिल्ली) के साथ गृह एवं स्तर्कता व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान को स्वास्थ्य महकमें के अलावा भाषा एवं संस्कृति, प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत को अब तकनीकि शिक्षा, परिवहन, श्रम एवं रोजगार के साथ वित्तायुक्त अपील का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। सचिव सूचना एवं जनसंपर्क रजनीश को सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा यूडी व टीसीपी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव देवेश कुमार को अब सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के अलावा एसएडी, जीएडी, सैनिक कल्याण व संसदीय मामले का दायित्व सौंपा गया है।

डिवीजन कमीशन कांगड़ा संदीप भटनागर को सचिव ग्रामीण विभाग एवं पंचायतीराज, सचिव वित्त एवं योजना अक्षय सूद को सचिव आयुर्वेदा का अतिरिक्त जिम्मा, सचिव आयुर्वेदा जीके श्रीवास्तव को राज्यपाल का सचिव व मंडलायुक्त शिमला का अतिरिक्त जिम्मा, मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू को मंडलायुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त जिम्मा, मंडलायुक्त शिमला राजीव शर्मा को सचिव शिक्षा, सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले अमिताभ अवस्थी को बागवानी युवा सेवाएं एवं खेल तथा जल शक्ति विभाग, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को एमडी पावर कार्पोरेशन व शून्य लागत प्राकृतिक खेती, स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर का अतिरिक्त जिम्मा, निदेशक आईटी रोहन चंद ठाकुर को निदेशक डीसीपी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

इसी तरह विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग डीसी नेगी को आबकारी एवं काराधान व कृषि के साथ एमडी इलैक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन, एमडी एचपीएमसी देवाश्वेता बनिक को एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रीयल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड व एमडी एग्रो इंडस्ट्री का अतिरिक्त जिम्मा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बेरवा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त जिम्मा व सचिव लोक सेवा आयोग आशुतोष गर्ग को निदेशक आईटी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। एचएएस अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के विशेष निजी सचिव विनय सिंह अब मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ लोक निर्माण विभाग का दायित्व संभालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News