JBT भर्ती की काऊंसलिंग में बीएड डिग्रीधारकों की एंट्री पर भड़के प्रशिक्षु, संयुक्त निदेशक को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:00 PM (IST)

शिमला (प्रीति): जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं। इस मामले पर मंगलवार को प्रदेश जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया है। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने विभाग के संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपा और सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार किया जाए। प्रशिक्षुओं का कहना है कि हाल ही में हुई जेबीटी बैचवाइज भर्ती की काऊंसलिंग में 300 से अधिक बीएड डिग्रीधारकों ने भाग लिया है।
40 हजार जेबीटी प्रशिक्षु कर रहे नौकरी का इंतजार
कांगड़ा जिले के जेबीटी प्रशिक्षु पुष्पेंद्र का कहना है कि इस भर्ती में बीएड को शामिल करने से जेबीटी प्रशिक्षु बाहर हो जाएंगे। इस समय 40 हजार जेबीटी प्रशिक्षु नौकरी का इंतजार कर रहे हैं जबकि बीएड डिग्रीधारकों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। जेबीटी प्रशिक्षु इस भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को शामिल न करने की मांग कर रहे हैं। पुष्पेंद्र का कहना है कि अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में सरकार को इसमें कोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। सरकार ने जल्दबाजी में इस भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रशिक्षुओं ने इस दौरान बस स्टैंड से निदेशालय तक रैली भी निकाली।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी टैट में नहीं किया शामिल
प्रशिक्षुओं का कहना है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी टैट में शामिल नहीं किया है। अभी तक कोई भी बीएड डिग्रीधारक जेबीटी टैट पास नहीं है, ऐसे में वह इस भर्ती के लिए पात्र नहीं है। बावजूद इसके सरकार इन्हें जेबीटी भर्ती में शामिल कर रही है जबकि बोर्ड ने अभी तक बीएड डिग्रीधारकों का जेबीटी टैट करवाया ही नहीं है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि इस बार भी यह टैट नहीं करवाया जा रहा है। प्रशिक्षुओं ने साफ कहा है कि यदि सरकार अभी भी इस भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करती है तो जेबीटी प्रशिक्षु आमरण अनशन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सामूहिक आत्मदाह भी करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here