Kangra: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ा आस्था का सैलाब, 12000 श्रद्धालुओं ने किए अखंड ज्योति के दर्शन
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:47 PM (IST)
ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को आस्था का महाकुंभ देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लगभग 12000 भक्तों ने पवित्र अखंड ज्योति के दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार को मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिर परिसर में देर शाम तक यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मंदिर के साथ-साथ ज्वालामुखी शहर और मुख्य बाजारों में भी खासी रौनक रही। बाजार यात्रियों से गुलजार रहे, जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर भी चमक दिखाई दी।
भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने पहले से ही विशेष प्रबंध किए थे। मंदिर प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों, होमगार्ड के जवानों और पूर्व सैनिकों की सेवाएं लीं। सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को कतारबद्ध करने और शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन करवाने में अहम भूमिका निभाई। मंदिर न्यास के सदस्य जितेश शर्मा ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को परिक्रमा मार्ग से होते हुए मुख्य मंदिर तक ले जाया गया।
मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे शांतिपूर्ण माहौल में सभी को दर्शन करवाए गए। वहीं, मंदिर के व्यवस्था निरीक्षक रवि दत्त भारद्वाज ने जानकारी दी कि लंगर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई थी। मंदिर के पुजारी अभिनेंद्र शर्मा और लवलेश शर्मा ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन व्यवस्था सुचारू होने के कारण सभी ने सुविधापूर्वक माता के दर्शन किए।

