हिमाचल में पीलिया ने पसारे पैर, 13 वर्षीय लड़की की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 02:51 PM (IST)

शिमला(राजीव): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पीलिया की वजह से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। इस जानलेवा बीमारी के चलते 13 साल की एक लड़की को सुंदरनगर के एक निजी अस्पताल से 12 जनवरी को आईजीएमसी रेफर किया गया था। यह लड़की कोमा में थी। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसकी अब मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह जानलेवा बिमारी का शिकार उस मृतक लड़की के परिवार के कुछ सदस्य भी है।

पीलिया को लेकर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी किया
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने कहा पीलिया से ही इस लड़की की मौत हुई है। लड़की को गंभीर हालत में यहां लाया गया था। उनका कहना है कि दूषित पानी पीने से यह बिमारी हुई है और इसके लक्षण बुखार आना आंखों का पीला होना और उल्टियां आना है। उन्होंने लोगो से पानी को उबालकर पीने का एहान किया और पीलिया के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखने का आग्रह भी किया। पीलिया को लेकर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। स्वस्थ्य विभाग ने लोगों को पानी को 15 मिनट तक पानी उबलने के बाद पीने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News