जसूर को जल्द मिलेगा आई.पी.एच. उपमंडल कार्यालय

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 01:27 PM (IST)

नूरपुर : जसूर में आई.पी.एच. का उपमंडलीय कार्यालय खोला जाएगा ताकि इस बैल्ट की एक दर्जन से भी ज्यादा पंचायतों की सिंचाई एवं पेयजल संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान हो सके। यह बात विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को जसूर में मार्कीट वैल्फेयर कमेटी की बैठक में कहते हुए बताया कि जल्द ही आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा यहां जसूर में एक महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का शिलान्यास किया जा रहा है जिससे जसूर व समीपवर्ती के गांवों की पेयजल संबंधी जरूरत को पूरा किया जाएगा। विधायक द्वारा यह भी बताया गया कि सीमांत क्षेत्रों में फैले नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए उन्होंने सरकार को जो योजना भेजी है उसके तहत इस हलके में जहां नए पुलिस थाने खोलने तथा पुलिस चौकियों के सृजन की व्यवस्था की जा रही है तथा जसूर क्षेत्र में पुलिस उच्चाधिकारी को तैनात किया जाएगा।

मार्कीट वैल्फेयर कमेटी द्वारा विधायक के ध्यान में कस्बा की समस्याओं से अवगत करवाया। इन सभी मांगों पर विधायक द्वारा गौर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मार्कीट वैल्फे यर कमेटी के पदाधिकारी दिनेश जसरोटिया, डा. चंद्र, राकेश भारती, राजन, आनंद, रघुनाथ शर्मा, साहिल महाजन व व्यापार मंडल जसूर के राजू मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News