परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने को लगेंगे अब जैमर

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 01:40 PM (IST)

शिमला : सी.सी.टी.वी. कैमरे के बाद अब परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए सैल फोन जैमर लगाए जाएंगे। केंद्र ने प्रदेश को भारत सरकार की जैमर पॉलिसी के तहत सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर भारत सरकार की जैमर पॉलिसी के तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने को कहा है। जारी निर्देशों में जिला उपनिदेशकों को उनके अधीन आने वाले स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जल्द से जल्द यह जैमर लगाने होंगे और इसके साथ ही मामले पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भी विभाग को भेजने को कहा गया है।

कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले शिक्षक भी हो सकेंंगे नियुक्त
बोर्ड परीक्षाओं में कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले शिक्षकों को तकनीकी पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा सकता है। हाल ही में स्कूल शिक्षा बोर्ड की वित्त समिति ने नियमों में संशोधन कर यह निर्णय लिया है। इसके तहत यदि स्कूलों में पी.जी.टी.आई.पी. और कम्प्यूटर शिक्षक नहीं है तो ऐसे में सी.सी.टी.वी. की निगरानी की जिम्मेदारी उस शिक्षक को दी जा सकती है, जिसे कम्प्यूटर का ज्ञान हो। इसके लिए शिक्षक को समान पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगी व पात्रता परीक्षाओं के संचालन के लिए निर्धारित मापदंड के समान ही केंद्र अधीक्षक के साथ एक उपनिदेशक व छात्रों की अधिक संख्या पर एक सहायक अधीक्षक के साथ एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने का प्रावधान बोर्ड ने किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News