जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर दो गुटों में माहौल तनावपूर्ण

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 05:41 PM (IST)

सोलन (सतीश शर्मा): पांवटा साहिब की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर दो गुटों में माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल दो पक्ष अपने खास व्यक्तियों द्वारा तकरीर पढे़ जाने की जिद्द पर अड़े हुए थे। जिसको लेकर वीरवार देर रात को दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। एक पक्ष ने इनकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन से की। शिकायत में बताया गया कि कुछ लोग मस्जिद को कब्जाने के चक्कर में माहौल को खराब कर सकते हैं।
PunjabKesari

सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मस्जिद में तैनात की गई ताकि किसी तरह से भी कानून व्यवस्था न बिगड़े। खुद एसपी सिरमौर सौम्या सांबशिवन ने मस्जिद पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने पांवटा साहिब में शांति बनाए रखने की अपील दोनों पक्षों से की। इसके बाद बड़े शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की गई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल मस्जिद में तैनात किया गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News