Mandi: वाद्ययंत्रों की धुन पर निकली बाबा भूतनाथ की जलेब, लोगाें ने बरसाए फूल...लगाए जयकारे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 10:33 PM (IST)

मंडी (नीलम/रजनीश): स्वयंभू बाबा भूतनाथ मंदिर की दूसरी जलेब मंगलवार को निकाली गई, जिससे छोटी काशी भक्ति के रंग में रंग गई। बैंडबाजों और वाद्ययंत्रों के साथ निकली जलेब में भक्त नाचते-गाते तथा ओम नम: शिवाय का जाप करते और बाबा भूतनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। जलेब न्यू विक्टोरिया पुल ब्यास मैदान से सुबह 10 बजे शुरू हुई जोकि समखेतर बाजार, चौहाटा बाजार, गांधी चौक से सेरी मंच होते हुए इंदिरा मार्कीट का चक्कर काटकर भूतनाथ मंदिर पहुंची। जलेब में लोगों ने अपने-अपने घरों और छतों से फूल-पत्तियाें की वर्षा की। बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि भोले शंकर के विवाह के दिन महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है। एक महीना पहले तारारात्रि से विवाह की रस्में शुरू हो गई थीं। महाशिवरात्रि का समापन बुधवार को मंदिर में हवन-यज्ञ व पूर्णाहुति के साथ भंडारे के साथ किया जाएगा। 

जलेब में इन देवताओं ने लिया भाग
जलेब में सबसे आगे बाबा भूतनाथ का छत्र और ध्वजा थी और उसके पीछे श्रद्धालुओं ने बाबा के झंडे लिए थे। देव खाड्डू कासन स्नोर, देव पराशर ऋषि के द्वारपाल देव गडोहणी, राज माता रिमझी महामाया भडयाल, उग्रतारा नैणा रिवालसर देवी-देवताओं ने अपने-अपने वाद्ययंत्रों व नरसिंगों के साथ जलेब में भाग लिया। चौहाटा बाजार में माता रिमझी ने भी देवलुओं संग नाचते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया।

देव आदि ब्रह्मा बांधेंगे सुरक्षा कार
अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 मंडी में भाग लेने वाले देवी-देवता बुधवार को बाबा भूतनाथ के प्रांगण में सजने वाली चौहाटा की जातर के बाद वापस अपने देवालयों में लौट जाएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन जिलेभर से आए देवी-देवता चौहाटा बाजार में विराजमान होंगे और अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगे। महाशिवरात्रि महोत्सव के समापन से पहले उत्तरशाल के देव आदि ब्रह्मा छोटी काशी को सुरक्षा कवच बांधेंगे। बताया जाता है कि रियासत काल में मंडी में कोई बीमारी फैल गई थी जिससे देव आदि ब्रह्मा ने सुरक्षा कार बांधकर निजात दिलाई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News