जल शक्ति विभाग ने किया 11 एक्सियन का तबादला, जानिए कौन कहां भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 07:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): जल शक्ति विभाग ने 11 अधिशासी अभियंता (एक्सियन) के तबादला आदेश जारी किए हैं। विभाग ने राकेश कुमार वैद्य को कसुम्पटी से बिलासपुर, अरविंद वर्मा को बिलासपुर से ईएनसी दफ्तर शिमला (स्टोर परचेज), रवि कांत को ईएनसी दफ्तर शिमला से सोलन, सुमित सूद को सोलन से रिकांगपिओ, तिलकराज को रिकांगपिओ से नोहराधार, मोमद अर्शद रहमान को नोहराधार से चम्बा, दिनेश कपूर को चम्बा से शिमला, रजनीश ओंकार को शिमला से कसुम्पटी, विपन कुमार को शिलाई से फतेहपुर, सुशील चंद को फतेहपुर से धर्मशाला और राजेश कुमार को धर्मशाला से शिलाई के लिए ट्रांसफर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News