प्रदेश में अभी तक 23 हजार करोड़ के MOU साइन, निवेशकों को उनकी मर्जी के क्षेत्र चुनने का ऑफर

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 05:09 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है जिसके कारण अभी तक प्रदेश में विदेशी निवेशकों ने लगभग 23 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए हैं। आने वाले समय में भी प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को आगे बढ़ाने के लिए निवेशकों को खुला आफर सरकार के द्वारा दिया गया है व निवेशक आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। यह जानकारी दिल्ली में हाल ही में सम्पन्न हुई निवेशकों की बैठक के दौरान हिमाचल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में दी।
PunjabKesari

पत्रकारों के साथ की गई अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में संपन्न हुई 50 देशों के निवेशकों के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने के लिए 23 हजार करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं और आने वाले समय में भी इसमें लगातार बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। जयराम ने बताया कि उन्होंने निवेशकों को प्रदेश में टूरिज्म, स्वास्थ्य टूरिज्म, होटल, ट्रैकिंग, कैंपिंग, इको टूरिज्म के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में निवेश करने का खुला आफर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में स्वास्थ्य सेंटरों के माध्यम से भी टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फलों और सब्जियों का काफी कारोबार होता है लेकिन फसल समय पर मंडियों में पहुंचाने के लिए सही चेन नहीं है जिससे की किसानोें बागवानों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कुछ निवेशक किसानों बागवानों की फसलों को समय पर मार्केट मुहैया करवाने या फिर खेतों में ही फसलों के सही दाम मिलने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से निवेशकों का रूझान हिमाचल की तरफ बन रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन जाएगा। जिससे संभवतः प्रदेश की आर्थिकी में भी सुधार होने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News