जयराम सरकार ने लगाई 31 मार्च तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:37 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों पर पूर्णतय: रोक लगा दी है। विभाग में अब 31 मार्च, 2019 तक शिक्षकों के तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकार ने 3 महीनों के लिए यह रोक लगाई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। बताया जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र के मध्य में हो रहे शिक्षकों के तबादलों से स्कूलों और कालेजों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी जिसके चलते सरकार ने यह रोक लगाई है। ऐसे में अब शैक्षणिक सत्र 2018-19 के अंत तक स्कूलों-कालेजों के शिक्षकों के तबादले नहीं हो सकेंगे।

अगले साल अप्रैल में ही अब यह प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। शिक्षा विभाग में हुए सबसे ज्यादा तबादले जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में इस साल सबसे ज्यादा तबादले हुए हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 27 दिसम्बर, 2017 से जुलाई, 2018 तक शिक्षा विभाग में 19,000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इनमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 5,540 तबादले हुए जबकि उच्च शिक्षा विभाग में 4,882 तबादले हुए हैं। हालांकि इनमें से 1,000 से ज्यादा मामलों पर कोर्ट ने स्टे दिया है। तबादलों पर रोक लगने से शिक्षा विभाग के अधिकारी भी राहत की सांस लेंगे। गौर हो कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों का अधिक कार्य रहता था। इससे शिक्षा मंत्री भी परेशान थे। वह कई बार कह चुके हैं कि वह के वल तबादले करने तक ही सीमित रह गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News