आईपीएल खिलाड़ी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 04:57 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र) : आईपीएल खिलाड़ी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हालांकि बाद में मान मनोबल के चलते पुलिस में केस दर्ज नहीं किया गया। केवल माफीनामे के आधार पर ही इसे नसीहत देकर छोड़ दिया गया। मामला जिला मुख्यालय ऊना का है जहां एक युवक ने जो कि आईपीएल का खिलाड़ी बताया जा रहा है, ने एक महिला से रास्ता पूछा और इसी दौरान महिला के कंधे पर हाथ रख दिया। जब महिला ने आपत्ति जताई तो काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पता किया तो युवक दक्षिण पश्चिम दिल्ली का निकला और वर्ष 2018 का यह आईपीएल खिलाड़ी के रूप में अपना परिचय भी करवाया। हालांकि माफीनामा व मान मनोबल के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह अलग बात है कि पुलिस ने इसे अपने रिकार्ड में दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News