Kangra: IPL 2025 की मेजबानी के लिए धर्मशाला स्टेडियम को तैयार करने में जुटा HPCA, मई में हाेंगे 3 मुकाबले

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:28 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-2025 के तीन मैचों की मेजबानी के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। स्टेडियम प्रबंधन दर्शकों और टीमों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए मैदान से लेकर परिसर तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, खिलाड़ियों के डगआऊट और मीडिया बॉक्स क्षेत्र में आवश्यक केबलिंग का काम जारी है। वहीं मैदान की आउटफील्ड को बेहतरीन बनाए रखने के लिए घास को पानी दिया जा रहा है।
PunjabKesari

गौरतलब है कि धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राऊंड है। आगामी मई महीने में यहां आईपीएल के तीन मैच खेले जाने हैं। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 मई काे दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से मैच खेलेगी। इनमें से 2 मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जबकि एक मैच दोपहर बाद 3:30 बजे खेला जाएगा। एचपीसीए यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है कि सभी मैच सफलतापूर्वक आयोजित हों और दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिले।

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के प्रबंधक अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर एचपीसीए मैदान को तैयार करने का कार्य जाेरों-शोरों से चल रहा है। यहां आने वाले खिलाड़ियों व दर्शकों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर प्राथमिकता के तहत सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News