पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के मामले की होगी जांच

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:20 PM (IST)

धर्मशाला/शिमला (ब्यूरो): पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के मामले की जांच होगी। प्रदेश चुनाव आयोग ने डीसी कांगड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की रक्कड़ पंचायत की वोटर लिस्ट में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम न होने की बात सामने आने पर सुधीर शर्मा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और साथ ही वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत प्रदेश चुनाव आयोग से की थी।

सुधीर शर्मा की शिकायत पर प्रदेश चुनाव आयोग के सचिव ने डीसी कांगड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत को पूर्व मंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के मामले में जांच कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं। उधर, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि 23 दिसम्बर तक मामला ध्यान में लाया होता तो उनका नाम मतदान सूची में डाल दिया जाना था। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के अंतिम तिथि चुनावों से पहले 23 दिसम्बर रखी गई थी। चुनाव आयोग की ओर से एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, उसी अनुरूप जांच कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News