हमीरपुर में 27 फरवरी को होंगे इलैक्ट्रीशियन और जेई डिप्लोमा धारकों के साक्षात्कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:26 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): एक्सरे मशीन, कार्डियोलॉजी मशीन, ईसीजी मशीन, स्ट्रेस टैस्ट ईसीजी सिस्टम, स्पाइरोमीटर, ईएमजी इलैक्ट्रोमायोग्राफ, रोगी मॉनिटर, ईईजी (इलैक्ट्रोएन्सेफलोग्राफ), मोबाइल एक्सरे, रेडियोलॉजी मशीन और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का निर्माण एवं निर्यात करने वाली प्रसिद्ध कंपनी रिकॉर्ड्स एंड मैडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंचकूला में नया प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट में आईटीआई (इलैक्ट्रीशियन) या 3 वर्षीय इलैक्ट्रिकल डिप्लोमाधारकों के 40 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 27 फरवरी को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए और उन्हें लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटोकॉपी सहित सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए आईटीआई हमीरपुर में पहुंचें। प्रधानाचार्य ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को स्थायी कर्मचारी के रूप में तैनात किया जाएगा तथा उन्हें कुल 16 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसमें ईएसआई, ईपीएफ, कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News