सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 150 पद, 8 अगस्त को यहां होगा इंटरव्यू
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:11 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (वेद): एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पद भरे जाएंगे। इसके तहत 8 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा। उपरोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर के प्रभारी सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इससे अधिक हो सकती है। लंबाई 168 सैंटीमीटर से अधिक जबकि आयु 21 से 37 वर्ष तक तथा भार 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। चयनित आवेदकों की नियुक्ति कांगड़ा, मंडी, ऊना, बद्दी व परवाणू में स्थित विभिन्न बैंकों, मॉल, अस्पताल व औद्योगिक क्षेत्र में की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here