पंचायतों में साइबर केबल से 1800 करोड़ का प्रोजैक्ट देगा इंटरनैट कनैक्टीविटी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 10:51 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र हेटा): हिमाचल की सभी पंचायतों को 1800 करोड़ रुपए का भारत ब्राडबैंड नैटवर्क लिमिटेड (बी.बी.एन.एल.) प्रोजैक्ट बाधा रहित इंटरनैट सुविधा मुहैया कराएगा। बी.बी.एन.एल. ने प्रदेश की 3226 पंचायतों में इंटरनैट सुविधा देने को धरातल पर काम शुरू कर दिया है। अति दुर्गम व दूर-दराज के क्षेत्रों की पंचायतों में वी-सैट लगाए जाएंगे, जबकि सामान्य क्षेत्रों में ओवर हैड केबल डालकर पंचायतों को कनैक्टीविटी दी जाएगी। सामान्य क्षेत्रों की पंचायतों को ब्रॉडबैंड दिए जाएंगे। 

प्रथम चरण में मंडी, हमीरपुर के अलावा एक अन्य जिला की 221 पंचायतों में ब्रॉडबैंड मुहैया करवा दिए गए हैं। दूसरे चरण में इन दिनों शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर केअति दुर्गम क्षेत्रों की पंचायतों को कनैक्टीविटी देने के लिए वी-सैट लगाने का काम चल रहा है। प्रदेशभर में 150 लोकेशन पर वी-सैट लगाए जाएंगे। चंबा व लाहौल-स्पीति जिला के दुर्गम इलाकों में इस साल के अंत तक वी-सैट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ब्रॉडबैंड तक कनैक्टीविटी देने के लिए विद्युत बोर्ड के साइबर केबल डाली जाएगी। इसके लिए विद्युत बोर्ड से करार कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News