अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने जमाया रंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 11:40 PM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब रंग जमाया। सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार चम्बा के ईशांत भारद्वाज और मंडी की ममता भारद्वाज ने पहाड़ी और फिल्मी गाने पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संध्या में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं, जिन्होंने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद डीसी अपूर्व देवगन ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
PunjabKesari

स्थानीय कलाकारों ने दीं प्रस्तुतियां
संध्या में स्थानीय गायकों नितिन शर्मा, तिजेंद्र कुमार, ईश्वर, नवल व चिंता ठाकुर, शिमला के रामेश्वर शर्मा, नादौन के रवि कुमार, बरोट के  विजय ठाकुर, मंडी के निशांत शर्मा, लुनापानी के राजेश कुमार, सुजानपुर की सुरभि व काला, मंडी के दीपक मट्टू और लाहौल-स्पीति के आकाश ने कार्यक्रम पेश किए। सुंदरनगर के लोकेश भारती व पूर्विता ने डांस कर सभी का मन मोह लिया, वहीं सरकाघाट के जगदीश, मंडी के अमित, करसोग की लता ठाकुर, मंडी की शालू धीमान, नवीन, युगल परमार, आनंद कुमार, मोहन गुलेरिया, नेहा और करसोग के महेंद्र ने प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा किन्नौर के जेएम नेगी और मंडी के अभिषेक कुमार ने नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं मंडी के आदित्य शर्मा ने बेहतरीन गाने से लोगों का दिल जीता। इसके बाद पवन डांस ग्रुप, कांगड़ा के एसआर हरबीन व पलक ठाकुर, सुंदरनगर के ऋषभ भारद्वाज तथा लमन बैंड मंडी ने प्रस्तुितयां दीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News