Mandi: पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:37 PM (IST)

मंडी (रजनीश हिमालयन): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की शनिवार को तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं जोगिंद्रनगर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथियों को शिवरात्रि मेला समिति की तरफ से डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने शाॅल, टोपी और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
PunjabKesari

सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के गानाें पर झूमने पर मजबूर हो गए। कुलविंदर बिल्ला ने "लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके निकलने का, तेरी मेरी अड़िये नी लगू टिच बटना दी जोड़ी, गुड़ नाल इश्क मिट्ठा, सेम टाइम सेम जगह, ले गई मेरा दिल, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, आपको देखकर देखता रह गया, इश्क च डुब जांदा बंदा कितना भी चलाक होंदा" आदि गीत गाकर पंडाल में माहौल को खूब गर्माया। 
PunjabKesari

इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। हमीपुर के गायक शिवदयाल सिंह, अनिल कुमार, संजय, मोहन गुलेरिया, चमन लाल, लता, सागर, मनवीर सिंह भाटिया, आदित्य व उर्मिला देवी ने कार्यक्रम पेश किया। इसके बाद दीक्षित आर्य, अरुण, रूबिना और ड्रीम टू फ्लाई के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। तनिशा सेठी, शारदा शर्मा, डिंपल ठाकुर और चम्बा के काकू राम चौहान ने पहाड़ी व फिल्मी गीत पेश किए। इसके बाद गीता भारद्वाज और दीक्षा तूर ने समां बांधा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News