बीड़ बिलिंग में इंटर सेना सेवा पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू, 32 पायलट ले रहे भाग
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 11:56 PM (IST)

बैजनाथ/पपरोला (बावा/गौरव): पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग में भारतीय सेना के इंटर सेना सेवा के बीच पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 39 माऊंटेन आॢटलरी ब्रिगेड के ब्रिगेडियर आशीष कुमार ने फ्लैग ऑफ करके किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सैन्य पैराग्लाइडर पायलटों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। कर्नल रंजीव प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 पायलट भाग ले रहे हैं, जिसमें 27 पायलट भारतीय सेना से हैं तथा 5 पायलट जल सेना से हैं। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी दुनिया की दूसरी प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट है, जहां दुनिया भर के पायलट अपना कौशल बढ़ाने के लिए आते हैं।
वहीं भारतीय सेना द्वारा बीड़ बिलिंग घाटी में करवाई जा रही पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के बहाने बीड़ बिलिंग घाटी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। सेना द्वारा आयोजित की जा रही इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता के पहले ही दिन इस संयुक्त अभियान में भाग ले रहे सैन्य कर्मियों के करतब देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में सैलानियों का जमावड़ा लैंडिंग और टेक ऑफ प्वाइंट पर देखने को मिला। थल सेना, वायु सेना और जल सेना के जवानों ने एक के बाद एक सुरक्षित लैंडिंग की तो समूची लैंडिंग साइट भारत माता की जय और जय हिंद के उद्घोषों से गूंज उठी। जयपुर से आए पर्यटक दंपति अभिजीत सौलंकी और सोनिया सौलंकी ने बताया कि बीड़ बिलिंग घाटी में आसमान में उड़ते मानवीय परिंदों के बारे में सोशल मीडिया पर काफी बार देखा था लेकिन आसमान में उड़ते मानव परिंदों का नजारा उन्होंने पहली बार देखा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here