व्यापारियों और प्रशासनिक टीम में तीखी बहसबाजी, COVID TEST करवाने की अपील करने पहुंची थी टीम

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 08:19 PM (IST)

ऊना में व्यापार मंडल ने कोविड टेस्ट नहीं करवाने वाले दुकानदारों को नोटिस निकालने का जोरदार विरोध किया है। व्यापारियों ने SDM की अगुवाई में बाज़ार आई प्रशासनिक टीम का जमकर विरोध किया और उनके साथ बहसबाज़ी भी की। इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी भी की। SDM कोविड से बचाव के लिए दुकानदारों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए कह रहीं थी, तो दुकानदार लक्षण होने पर ही कोविड टेस्ट करवाने पर अड़े हुए थे। जहाँ दुकानदार राजनीतिक कार्यक्रमों में कोविड नियम की अनदेखी का तर्क दे प्रशासन की कार्यवाही को एकतरफा बता रहे थे। वहीँ SDM ने व्यापार मंडल द्वारा प्रशासनिक टीम पर जबरन दवाब बनाने का आरोप लगाया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Sharma

Related News