सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 01:25 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपूर ब्लॉक की पंचायत सुलयाली के ग्राम पंचायत कार्यालय में आज टीबी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। टीबी पर्यवेक्षक रीना गुप्ता ने पंचायत प्रतिनिधियों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, आरएमपी, केमिस्ट आदि को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा टीवी के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीबी के मरीज को 500 प्रतिमाह न्यूट्रिशन सपोर्ट के लिए 6 माह तक दिया जाता है। इसके अलावा टीवी इनफॉर्मर स्कीम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, आरएमपी, केमिस्ट आदि को टीबी नोटिफिकेशन रेट बढ़ाने का भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में शामिल पंचायत प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उठाई गई यह पहल हम हमारे गांवों सब के लिए बहुत ही फायदेमंद है। टीवी पर्यवेक्षक रीना गुप्ता ने कहा कि सुलयाली पंचायत घर केन्द्र सरकार द्वारा टीवी के मरीजों दी जा रही सुविधाओं के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्करों विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे यह लोग लोगों के बीच जाकर जागरूक करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News