Sirmaur: सिरमौर में बिजली की समस्या होगी दूर, RDS स्कीम के तहत 157 करोड़ की राशि मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:53 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला सिरमौर में अब जल्द ही बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा। आरडीएस स्कीम के तहत 157 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है। इसके तहत जिला में करीब 784 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। मोगीनंद और खैरी में 33 केवी के 2 नए सबस्टेशन स्थापित किए जाएंगे, साथ ही बिजली के सुधारीकरण की दिशा में अन्य कई कार्यों को भी किया जाना है। यह जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बुधवार को बचत भवन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में बरसात से अब तक 58 करोड़ रुपए का नुक्सान आंका गया है और संबंधित विभागों से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं जिला में 15 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। 

विकासात्मक कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
उद्योग मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। बैठक में सदस्यों ने सड़क, पानी, बिजली सहित कई अहम मुद्दों को उठाया, जिनके पर उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, दयाल प्यारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विकासात्मक योजनाओं के लिए प्राप्त हुए 355 प्रस्ताव 
बैठक में जानकारी दी गई कि जिला सिरमौर में वित्त वर्ष 2023-24 में विकासात्मक योजनाओं के लिए 4519.25 लाख रुपए की लागत के 1750 प्रस्ताव प्राप्त हुए। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए 920.76 लाख रुपए की लागत के 355 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मनरेगा के तहत अब तक 100760 जॉब कार्ड प्रदान किए जा चुके है। अब तक 1074.35 लाख रुपए के वेतन मनरेगा के तहत दिया जा चुका है और 4199.03 लाख रुपए वित्त वर्ष 2024-25 में देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 1990 आवास निर्मित किए गए। ग्रामीण क्षेत्र में मल निकासी के 729 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय स्वीकृत किए गए हैं।

जिला में 396460 पौधे रोपित करने का लक्ष्य
बैठक में जानकारी दी गई कि जिला सिरमौर में कुल 1717 संस्थागत प्रसव हुए है, जिसमें सरकारी अस्पताल में 1631, निजी अस्पताल में 86 संस्थागत प्रसव हुए है जिला में वित्त वर्ष 2024-25 में 526.60 हैक्टेयर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 196.55 हैक्टेयर क्षेत्र में पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

बढ़ते डेंगू की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
बैठक में उद्योग मंत्री ने जिला खासकर नाहन शहर में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों की रोकथाम को लेकर सीएमओ डाॅ. अजय पाठक सहित नगर परिषद नाहन को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि नाहन शहर में अब तक 1279 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। उद्योग मंत्री ने नगर परिषद को डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग करने के निर्देश दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News