Sirmaur: एकादशी पर श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में लगाई आस्था की डुबकी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:14 PM (IST)
श्री रेणुका जी (नरेंद्र): कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के पावन अवसर पर रेणुका जी तीर्थ में अंतर्राष्ट्रीय मेले के दौरान सदियों पुरानी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने पवित्र झील में आस्था की डुबकी लगाई। सर्वप्रथम साधु संतों द्वारा स्नान किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के स्नान का दौर शुरू हुआ, जो दिन भर जारी रहा।
एकादशी पर पवित्र रेणुका झील में श्रद्धालुओं द्वारा शाही स्नान किया जाता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे शाही स्नान शुरू हुआ और लोग बड़ी संख्या में यहां दिन भर शाही स्नान करते नजर आए। कहा जाता है कि आज के दिन पवित्र झील में स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है और उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।
एकादशी के स्नान के लिए पड़ोसी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु रेणुका जी तीर्थ पहुंचे, जहां उन्होंने झील में स्नान कर झील की परिक्रमा करने के पश्चात भगवान परशुराम जी व माता रेणुका के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here