Sirmaur: सड़क हादसे ने बुझाया घर का चिराग, 5 बहनों के इकलौते भाई को ऐसे मिली दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 03:36 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के साथ सटे उत्तराखंड के विकासनगर जिले में हुए सड़क हादसे एक युवक की मौत हो गई। उक्त हादसा बीते दिने पेश आया। जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार विकासनगर से कोटी की तरफ जा रही थी। कार जब हरिपुर-मीनस रोड पर छिबरो पावर हाऊस के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर रैस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल विकासनगर में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने युवक अंकित को मृत घोषित कर दिया, जबकि वाहन चालक को हायर सैंटर रैफर किया दिया।
पांच बहनों का इकलौता भाई था अंकित
बताया जा रहा है कि अंकित पांच बहनों का इकलौता भाई था और उसने कार चालक से लिफ्ट ली थी। कालसी थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरो पावर हाऊस के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
कार में 3 लोग सवार थे। कार चालक जयपाल को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है, वहीं बच्ची का विकासनगर में ही इलाज चल रहा है। मृत युवक की पहचान अंकित (25) पुत्र दिलीप सिंह निवासी जामना, तहसील कमरऊ, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here