हर्षवर्धन चौहान ने साधा निशाना, बोले-लोकसभा चुनाव में हार के डर से हिमाचल में घूम रहे जेपी नड्डा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:21 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा चुनाव में हार के डर से हिमाचल प्रदेश में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चौथी हार के डर से भाजपा नेता जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का बार-बार उल्लेख करने वाले भाजपा नेता यह भूल चुके हैं कि सरकार मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पैंशन को बहाल कर चुकी है। इसके बाद सरकार के सम्मान में एनपीएस कर्मचारी धर्मशाला में आभार रैली भी कर चुके हैं। ओपीएस बहाली के अलावा सरकार पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान राशि देने की दिशा में आगे बढ़ी है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुविधाओं से संपन्न राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को खोला जा रहा है।
भाजपा के कर्ज के कारण एक साथ गारंटियां पूरी करने में परेशानी
उद्योग मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश को कर्ज के बोझ तले डुबो कर गई है, जिस कारण सभी गारंटियों को एक साथ पूरा करने में परेशानी आ रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अपने दम पर आर्थिक संसाधन जुटाकर वित्तीय हालात को सुधारने का प्रयास कर रही है।
ऑप्रेशन लोटस के सपने देखने वाली भाजपा के हाथ लगी निराशा
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ऑप्रेशन लोटस के सपने देखने वाली भाजपा के हाथ निराशा लगी है क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में एकजुट है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here