नए उद्योगों की स्थापना पर फोकस कर रही सरकार : हर्षवर्धन चौहान
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 10:52 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): आयुष, संसदीय कार्य एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि नए उद्योगों की स्थापना पर सरकार फोकस कर रही है। इसके अलावा पहले से लगे उद्योगों के विस्तार के लिए रियायतें प्रदान की जाएंगी। हर्षवर्धन चौहान यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरमौर व सोलन जिले के उद्योगों में बिजली की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं हैं। सिरमौर के कालाअंब और पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की कमी है। इसी तरह से आने वाले समय में बद्दी-बरोटीवाला में भी बिजली की कमी हो सकती है। इसे देखते हुए सरकार पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत इन क्षेत्रों में नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और नई ट्रांसमिशन लाइनें भी बिछाई जाएंगी।
बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दिए प्लान तैयार करने के निर्देश
हर्षवर्धन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों से बैठक की है। इसके लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बीते कई वर्षों से लटके प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह निर्देश दे चुके हैं। इन प्रोजैक्टों के बनने से अगले 3-4 वर्षों में हिमाचल में 1500 से 2000 मैगावाट की अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होगी। इससे औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाले समय की मांग के अनुसार विद्युत की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
लैंड बैंक भी तैयार करेगी सरकार
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि औद्योगिक निवेश में बड़ी बाधा लैंड बैंक की है, जिस पर सरकार का फोकस है। उन्होंने कहा कि विभाग के पास अपनी भूमि नहीं है और धारा-118 के तहत भूमि हासिल करना एक बड़ी समस्या है। इसको देखते हुए सरकार लैंड बैंक स्थापित कर रही है। लैंड बैंक के तहत सरकार कालाअंब, पांवटा साहिब, बद्दी-बरोटीवाला के साथ-साथ ऊना और कांगड़ा जिले में भूमि को चिन्हित कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए अधिकांश सरकारी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी और जहां सरकारी जमीन नहीं है, वहां पर निजी भूमि को खरीदा भी जाएगा।
मेडिकल डिवाइस पार्क में भवन का शिलान्यास करेंगे सीएम
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की पहले चरण की भूमि तैयार कर दी गई है, जिसकी अधोसंरचना के लिए टैंडर कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री यहां कुछ भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत दूसरे चरण के जहां उद्योग बनने हैं। इसके लिए टैंडर भी कर दिए गए हैं। इसी तरह बल्क ड्रक पार्क में भी बिजली, रोड और पानी आदि की सुविधाएं देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
बिंदल के बयान पर किया पलटवार
भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार 5 वर्ष में अपनी गारंटियों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पहले डाॅ. राजीव बिंदल को उनकी पार्टी ने आरोप लगने के बाद अध्यक्ष पद से हटाया था। अभी वह नए अध्यक्ष बने हैं, इसलिए वह अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिंदल के अध्यक्ष रहते हुए भाजपा को हाल ही में नगर निगम शिमला के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व भाजपा सरकार को दोषी ठहराया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here