Kangra: 2.81 लाख रुपए से अधिक अनुदान राशि हड़पने पर विजीलैंस में केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:56 AM (IST)
इंदौरा (अजीज): राज्य सतर्कता एवं अपराध निरोधक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने लाखों रुपए की सबसिडी हड़पने के आरोप में इंदौरा क्षेत्र के एक व्यक्ति व उसके दो बेटों पर मामला दर्ज किया है। मामले का संबंध मत्स्य पालन विभाग से है, वहीं इसमें मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा है। राज्य सतर्कता एवं अपराध निरोधक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि उपमंडल इंदौरा के बलीर गांव के प्रवीन सिंह नामक व्यक्ति ने एक शिकायत की थी कि उसी के गांव के नारायण सिंह व उसके दो बेटों राकेश सिंह व अशोक कुमार ने मत्स्य पालन विभाग से लाखों रुपए की सबसिडी डकार ली है जिस पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम द्वारा विस्तृत जांच की गई।
राज्य सतर्कता एवं अपराध निरोधक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के एसपी ने बताया कि उपरोक्त जांच में पाया गया कि उक्त आरोपियों ने मत्स्य पालन विभाग से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मत्स्य पालन टैंक व नवीकरण कार्य के लिए 2 लाख 81 हजार 750 रुपए की अनुदान राशि प्राप्त की, लेकिन प्रस्तावित योजना के अनुरूप कोई भी कार्य धरातल पर नहीं किया। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारियों से कथित मिलीभगत कर इस कार्य को अंजाम दिया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त जांच में विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।