केंद्र सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों में रोष, शहीद सैनिक स्मारक पर की सांकेतिक भूख हड़ताल
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 10:10 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): रविवार को केंद्र सरकार के रवैये से क्षुब्ध अथवा क्रोधित पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रव्यापी आह्वान पर नगर के चंगर सैक्टर में शहीद सैनिक स्मारक पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों की मांगों पर उनके हक में शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो सभी पूर्व सैनिक वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपने हित में निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल सहित देश भर से भारी संख्या में पूर्व सैनिक भाग लेंगे। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
भूख हड़ताल पर बैठे हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा वन रैंक वन पैंशन से जुड़ी वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए सांसदों व डीसी के माध्यम से केंद्र सरकार को मांग पत्र प्रेषित किए हैं लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि उनके ज्ञापनों पर की गई कार्रवाई से उन्हें न तो अवगत करवाया गया है और न ही इस संदर्भ में कोई उत्तर ही प्राप्त हुआ है जिससे पूर्व सैनिकों में केंद्र सरकार के अनदेखी पूर्ण रवैये के प्रति भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक फरवरी माह से निरंतर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने उन्हें हल्के में लेकर उनके ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई नहीं की है जो उनसे भारी अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन रैंक-वन पैंशन फार्मूले पर केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिक अधिकारियों व पूर्व सैनिकों की पैंशन में भारी अंतर डाल कर एक बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है।
कैप्टन बालक राम ने कहा कि पूर्व सैनिक विसंगति दूर करने को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है और तब तक वे दम नहीं लेंगे जब तक उन्हें इस मामले में न्याय नहीं मिल जाता है। पूर्व सैनिक रामानंद ने कहा कि कुछ पूर्व सैनिक अधिकारियों ने अपने स्वार्थों के चलते सरकार के साथ मिलकर अपने वेतन विसंगतियों को दुरुस्त करवा लिया तथा कनिष्ठ सैन्य अधिकारियों की अनदेखी की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रेम सिंह, ईश्वर दास, हरि दास, प्रकाश चंद, जगदीश चंद, रतन लाल, रणजीत, बीआर शर्मा, सुरजीत सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, मेजर शालिग्राम सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here