अग्निवीर के प्रथम बैच में भारतीय सेना को मिले 108 जवान
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:35 PM (IST)

ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम बना पासिंग आऊट समारोह का गवाह
सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी में शनिवार को 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में अग्निवीर जवानों के प्रथम बैच की पासिंग आऊट परेड का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए 108 जवान कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना में शामिल हुए। इससे पहले सेना के धर्मगुरु ने जवानों को देश की रक्षा की शपथ दिलाई।
स्टेशन कमांडिंग अधिकारी आरएस राणा ने परेड की समीक्षा की। परंपरा अनुसार उन्होंने सर्वश्रेष्ठ जवान पवन जोशी को चांदी की खुखरी एवं मैडल से सम्मानित किया। उन्होंने जवानों को भारतीय थल सेना में शामिल होने पर बधाई दी। समारोह के दौरान जवानों ने वीरता से परिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जवानों को दिया 31 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण
अग्निवीर जवानों को सेना में शामिल करने से पूर्व 31 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण उनके शारीरिक एवं मानसिक बल में वृद्धि के साथ विकट परिस्थितियों में बेहतर रूप से कार्य करने में सहायक सिद्ध होता है। जवानों को युद्ध एवं समकक्ष चुनौतियों से निपटने में कुशलता प्रदान करता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here